Top News

UPSC Interview Schedule 2023 : यूपीएससी ने जारी किया सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू का शेड्यूल


Union Public Service Commission

UPSC Interview Schedule

  •  संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 में मेंस क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट्स का इंटरव्यू का शेड्यूल (upsc interview schedule 2023 )जारी कर दिया है l 

  •  यूपीएससी ने 8 दिसंबर 2023 को  सिविल सेवा (मेंस) मुख्य परीक्षा पास करने  वाले कैंडिडेट्स  का रोल नंबर  अपनी ऑफिशल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया था  l 

  •   यूपीएससी ने  पर्सनैलिटी टेस्ट ( इंटरव्यू ) के लिए1026 कैंडीडेट्स के रोल नंबर और उनके इंटरव्यू का शेड्यूल अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया है l 

02 जनवरी से शुरू होंगे इंटरव्यू(upsc interview schedule 2023 ):

यूपीएससी ने जिन 1026 कैंडिडेट्स के रोल नंबर और उनका इंटरव्यू शेड्यूल जारी किया है उनके इंटरव्यू अलग-अलग सेशन (स्लॉट में) 2 जनवरी 2024 से शुरू होंगे और 16 फरवरी 2024  तक होंगे  इंटरव्यू  के दो सेशन होंगे,  पहला सेशन सुबह ( Forenoon) और दूसरा सेशन दोपहर (Afternoon) 

 जिन कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए सुबह( Forenoon ) का सेशन Allot  हुआ है उन्हें सुबह 9:00 AM  यूपीएससी को रिपोर्ट करना होगा तथा  जिन कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए दोपहर का सेशन Allot   हुआ है उन्हें दोपहर 1:00 PM को  रिपोर्ट करना होगा l 

 निर्धारित  समय में DAF-ll नहीं जमा करने वाले कैंडिडेट्स को नहीं जारी होगा इंटरव्यू के लिए ही ई -समन (E-Summon) :

यूपीएससी ने यहां यह भी स्पष्ट किया है कि जिन कैंडिडेट्स ने निर्धारित समय के भीतर DAF-ll नहीं जमा किया हैं,  सिविल सेवा परीक्षा मुख्य के परिणाम 8.12.2023 के  प्रैस नोट / पैरा 5.2 के अनुसार उन कैंडीडेट्स को यूपीएससी  इंटरव्यू (upsc interview ) के लिए ई -समन नहीं जारी किया जायेगा l 

Reimbursement for Travelling for interview :

सिविल सेवा के इंटरव्यू में शामिल होने के लिए जाने वाले कैंडिडेट्स को  रेलवे के  स्लीपर क्लास का किराया दिया जाएगा l

UPSC  द्वारा जारी 1026 कैंडीडेट्स का इंटरव्यू शेड्यूल देखने के लिए क्लिक करें



यह भी पढ़ें :









 



और नया पुराने