Top News

SAKSHI MALIK : रेसलर साक्षी मलिक ने लिया कुश्ती से संन्यास वहीं पहलवान बजरंग पूनिया ने लौटाया पदम श्री



 रियो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली साक्षी मलिक ( SAKSHI MALIK )ने गुरुवार को रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव में बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह के चुनाव जीत कर WFI (WRESTLING FEDRATION OF INDIA )का अध्यक्ष बनने पर कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी । 

क्या है बृजभूषण शरण सिंह (BRIJ BHUSHAN ) और खिलाड़ियों के बीच मतभेद :

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला खिलाड़ियों ने शारीरिक शोषण के आरोप लगाए थे और उनके इस्तीफे  की मांग की थी  बृजभूषण सिंह के  इस्तीफे को लेकर खिलाड़ियों ने 1 महीने से ज्यादा समय तक जंतर मंतर पर धरना  प्रदर्शन भी किया था । 

क्या थी खिलाड़ियों की मांगे :

खिलाड़ियों का कहना था कि फेडरेशन में एक भी महिला सदस्य नहीं है ।  उनकी यह मांग  थी की फेडरेशन की अध्यक्ष एक महिला हो , वीरवार को महिला खिलाड़ियों विनेश फोगाट , साक्षी मलिक तथा पहलवान बजरंग पूनिया ने फेडरेशन के चुनाव के बादप्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपना रोष प्रकट किया । उन्होंने कहा कि खिलाड़ी धरना प्रदर्शन कर रहे थे तो उन्हें आश्वासन दिया गया था कि फेडरेशन की अध्यक्ष एक महिला होगी , ताकिमहिला खिलाड़ियों को शोषण का सामना न करना पड़े ।  लेकिन बृजभूषण शरण सिंह के करीबी और बिजनेस पार्टनर संजय सिंह को फेडरेशन का अध्यक्ष बना दिया गया । खिलाड़ियों ने यह तक कहा कि संजय सिंह बृजभूषण सिंह को बेटे से भी ज्यादा प्यारा है  और उनका राइट हैंड है  , और अगर रेसलिंग फेडरेशन का अध्यक्ष फिर से बृजभूषण शरण सिंह का करीबी बन जाता है तो उन्हें न्याय की कोई उम्मीद नहीं रहेगी और ना ही वह निर्भया  होकर फिर से कुश्ती कर कर पाएंगे । 

रोते हुए टेबल पर जूते रखें और प्रेस क्लब से बाहर चली गई साक्षी मलिक (SAKSHI MALIK ):

महिला रेसलर साक्षी मलिक(SAKSHI MALIK) ने प्रेस क्लब में मीडिया को एड्रेस किया और टेबल पर जूतों को रखकर कुश्ती से संन्यास की घोषणा की और रोते हुए प्रेस क्लब से बाहर चली गई । 

वही पहलवान बजरंग पुनिया (BAJRANG PUNIA ) ने लौटाया पदम श्री (PADAM SHRI) पुरस्कार :

रेसलर साक्षी मलिक(SAKSHI MALIK) के के संन्यास की घोषणा के बाद इसी क्रम में पहलवान बजरंग पूनिया ( BAJRANG PUNIA ) ने भी उन्हें 2019 में मिला पद्म श्री (PADAM SHRI )पुरस्कार सरकार को वापस लौटाने की घोषणा कर दी । उन्होंने कहा कि वह पदम श्री  पुरस्कार प्रधानमंत्री को वापस कर देंगे उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने खिलाड़ियों के साथ  न्याय नहीं किया  । अपना पदम श्री पुरस्कार लौटाने के लिए बजरंग पुनिया शुक्रवार को कर्तव्य पथ पर स्थित प्रधानमंत्री आवास पहुंचे परंतु दिल्ली पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया और वह अपना पदम श्री पुरस्कार प्रधानमंत्री आवास के बाहर ही छोड़ आए , और उन्होंने दिल्ली पुलिस से यह भी कहा कि जो भी यह पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंच जाएगा वह इस पुरस्कार को उसे दे देंगे । 

वहीं साक्षी मलिक(SAKSHI MALIK) के संन्यास की घोषणा के बाद उनसे मिलने पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा(PRIYANKA GANDHI VADRA ) :




और नया पुराने