Top News

Kuwait Sheikh Nawaf news : कुवैत के अमीर शेख नवाफ का 86 वर्ष की आयु में हुआ निधन



Kuwait Sheikh Nawaf : कौन है  कुवैत के शेख नवाफ़ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ?

  • Kuwait  के शेख नवाफ़  का जन्म 1937 में कुवैत में हुआ था , उनके दिवंगत पिता शेख अहमद अल-जबर अल-सबा  कुवैत के 1921 से 1950 तक शासक रहे ।
  •  वह अपने पिता की पांचवी संतान थे , शेख नवाफ़  अपनी प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा कुवैत से ही प्राप्त की लेकिन वह उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर नहीं हुए ।
  •  वह सत्तारूढ़ अल-सबा परिवार से ताल्लुक रखते हैं , उन्हें कुवैत में  माफ़ी के अमीर के रूप में जाना जाता है।
  • Kuwait  के शेख नवाफ़ का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है हालांकि उनके निधन के कारणों  को स्पष्ट नहीं किया गया है , वह काफी समय से बीमार चल रहे थे तथा नवंबर से अस्पताल में भर्ती  थे 

कैसा रहा कुवैत के शेख नवाफ़ का राजनीतिक जीवन ?

  • कुवैत के शेख नवाफ़ ने अपने राजनीतिक करियर  की शुरुआत 25 वर्ष की उम्र हवल्ली प्रांत के गवर्नर के रूप  में की ।
  • सत्ता संभालने से पहले शेख नवाफ़ कई दशकों तक उच्च पदों पर कार्यरत रहे । 1990 में जब तेल समृधित कुवैत पर जब  इराकी सैनिकों ने हमला किया तब वह कुवैत के रक्षा मंत्री थे । उन्होंने बेबाकी और मजबूती से इराक के हमले का सामना किया ।
  • शेख नवाफ़ के सौतेले बड़े भाई शेख सबा अल-अहमद अल-जबर अल-सबा का  91 वर्ष की आयु में 2020 मैं निधन हो गया था , जिसके बाद शेख नवाफ़ ने सितंबर 2020 में शपथ ग्रहण की थी । 
  • उनके  मंत्री शेख मोहम्मद अब्दुल्ला अल-सबा ने शनिवार को टेलीविजन पर प्रसारित एक बयान में उनके निधन की जानकारी दी  ।

कौन होगा कुवैत का अगला  शासक ( Emir ) ?

कुवैत के उप प्रधान मंत्री और कैबिनेट मामलों के राज्य मंत्री इस्सा अल-कंडारी ने अपने बयान में कहा है कि शेख नवाफ़  की मृत्यु के बाद सत्तारूढ़ अल-सबा परिवार से ताल्लुक रखने वाले शेख नवाफ़ के सौतेले भाई कुवैत के राजकुमार  , 83 साल  के  शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा उनकी जगह लेंगे ।

फोटो :शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा

कुवैत सरकार ने किया 40 दिन के शोक का ऐलान -

कुवैत की सरकार ने शेख नवाफ़  के निधन पर 40 दिन के शौक और तीन दिन के सभी सरकारी कार्यालयों  में छुट्टी का ऐलान किया है  ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेख नवाफ़ के निधन पर ट्वीट कर दुख प्रकट किया :-

यह भी पढ़ें :



 DIYA KUMARI : दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा जिन्हें भाजपा ने बनाया राजस्थान का डिप्टी सीएम


और नया पुराने