Top News

इन 17 APPS से कभी मत लेना लोन वरना कर देंगे आपको बर्बाद/ GOOGLE BANNED 17 APPS

Google ने आम लोगों का डाटा चुराने वाले इन 17 लोन एप्स को Worldwide किया बैन 




दोस्तों लोन की जरूरत कभी ना कभी आपको भी पड़ी होगी और ऐसी स्थिति में आप क्या करते हैं आपकी और हमारी तरह ज्यादातर लोग या तो गूगल पर लोन लेने के तरीके खोजने हैं अथवा प्ले स्टोर पर जाकर लोन देने वाले एप्स को डाउनलोड और इंस्टॉल करते हैं जो कि आज के समय में ज्यादा प्रचलित है लेकिन क्या हो यदि आप किसी ऐप को डाउनलोड करें और वह आपकी प्राइवेसी के खिलाफ जाकर आपके फोटोस वीडियो और कॉन्टैक्ट्स आदि को बिना आपकी परमिशन के एक्सेस कर ले गूगल के सामने जब कुछ ऐसे ही 17 लोन एप्स आए जिन्होंने बिना यूजर की अनुमति के धोखाधड़ी से यूजर के डाटा को उपयोग करने की कोशिश की तो गूगल ने उन्हें ब्लॉक कर दिया। 

जानिए कैसे बनाते थे लोगों को शिकार

अपना छोटा-मोटा बिजनेस शुरू करने, बिजनेस को बढ़ावा देने, अथवा अपनी आकस्मिक आने वाली वाली छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत से लोग लोन लेने के बारे में सोचते जरूर हैं लेकिन बैंक द्वारा लंबी कागजी कार्रवाइयों में कोई भी उलझना नहीं चाहता, इसी बात का फायदा उठाकर यह लोग अपने App पर बिना किसी कागजी कार्रवाई के लोन उपलब्ध करवाते हैं।


 

लोन लेने की चाहत में लोग अनजाने में ही इन एप्स को फोटोस, वीडियो, कांटेक्ट, आदि का एक्सेस दे देते हैं। इसके बाद से यह ऐप ऑटोमेटेकली यूजर के डाटा को अपने सर्वर पर बिना बताए अपलोड करना शुरू कर देता है तथा जब यूजर किसी कारणवश लोन की किसी किस्त को चुकाने में असमर्थ रहता है तो यह लोग उनकी प्राइवेट फोटोज, वीडियोस, आदि को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देते हैं तथा कभी-कभी तो यह लोग यूजर को एक्स्ट्रा पैसा देने के लिए भी ब्लैकमेल करते हैं। 

कभी-कभी तो यह लोग यूजर के दोस्तों और रिश्तेदारों को भी फोन करके धमकाते हैं और परेशान करते हैं जिससे लोन लेने वाले व्यक्ति के परेशान होकर आत्महत्या करने तक की नौबत आ जाती है। 

गूगल ने बैन किया इन 17 एप्स को(Google Banned 17 apps list)



यहां हम गूगल द्वारा बैन किए गए इन 17 एप्स की लिस्ट को दे रहे हैं, यदि आपने भी इनमें से कोई ऐप डाउनलोड कर रखा है  तो जल्द से जल्द उसे अपने मोबाइल से हटा देवें अन्यथा आपको भी इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इनमें से ज्यादातर एप्स विदेशो में प्रयोग हो रहे हैं

  • Go Credito
  • Rapido Credito
  • AA Kredit
  • GuayabaCash
  • Amor Cash
  • CrediBus
  • FlashLoan
  • EasyCredit
  • Cashwow
  • Prestamos Credito
  • Finupp Loan
  • Cartera Grande
  • YumiCash
  • Instantaneo Prestamo
  • TrueNaira
  • EasyCash
  • 4S Cash

जानिए कैसे बच सकते हैं आप इस प्रकार की धोखाधड़ी से

दोस्तों अगर आप भी चाहते हैं की भविष्य में आप कभी इस प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार न बनें तो आपको हमेशा कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए ताकि किसी को ऐसा मौका ही ना मिले। अपनी प्राइवेसी को बनाए रखने तथा फ्रॉड से बचने के लिए आप निम्न सावधानियां बरत सकते हैं-

1. Rating चेक करें- धो बाबा की करेंखाधड़ी से बचने का यह मतलब कतई नहीं है की आप नए एप्स का प्रयोग करना ही छोड़ दें लेकिन आप ऐसा अवश्य कर सकते हैं कि सावधानी के तौर पर कोई भी ऐप डाउनलोड करने से पहले प्ले स्टोर से उसकी रेटिंग अवश्य चेक करें

2. इस सेटिंग को हमेशा रखें बंद  - दोस्तों आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में"Install app from Unknown Sources" सेटिंग को हमेशा बंद रखना है किस होगा क्या की आपके मोबाइल फोन में प्ले स्टोर अथवा आईफोन यूजर्स के लिए एप्पल स्टोर के अलावा अन्य कहीं से भी आप किसी ऐप को इंस्टॉल नहीं कर पाएंगे जिससे मोबाइल में वायरस आने का खतरा काफी कम हो जाता है

3. एंटीवायरस का करें प्रयोग -  अपने मोबाईल तथा कंप्यूटर लैपटॉप में सदैव एंटीवायरस का प्रयोग करना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार के वायरस तथा मालवीयर अटैक से बचा जा सके। 

4. परमिशन देने से पहले जाँचेजब आपके द्वारा कोई भी ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल किया जाता है तो सबसे पहले एप के द्वारा आपसे कई प्रकार की परमिशन मांगी जाती है जैसे स्टोरेज, लोकेशन, कॉलिंग, मैसेज, इत्यादि। इन्हें Allow करने से पहले एक बार अवश्य जांच लेवे की कहीं इस ऐप से आपकी प्राइवेसी को कोई खतरा तो नहीं। 

और नया पुराने