Top News

DIYA KUMARI : दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा जिन्हें भाजपा ने बनाया राजस्थान का डिप्टी सीएम


DIYA KUMARI : जयपुर राजघराने से विधायक तथा सांसद और डिप्टी सीएम बनने तक का सफर :

  • DIYA KUMARI जयपुर राजघराने से ताल्लुक रखती है तथा वह दिवंगत ब्रिगेडियर भवानी सिंह की बेटी है तथा तीन बार लोकसभा सांसद रह चुकी गायत्री देवी की पोती है  l
  • DIYA KUMARI  और केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़  2013 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे तथा दिया कुमारी को 2013 में  राजस्थान की सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से टिकट मिला था चुनाव जीतकर वह 2013 से 2018 तक सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रही l
  • 2018 में राजस्थान के विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं मिलने की वजह से वह चुनाव नहीं लड़ पाई l
  • 2019 में उन्हें राजस्थान के राजसमंद लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दी गई जिसमें उन्हें 8,58,690 वोट मिले तथा उन्होंने अपने विरोधी कांग्रेस के प्रत्याशी देवकीनंदन गुर्जर को 5,51,916 वोटो के अंतर से हराया   


DIYA KUMARI PROFILE AND FAMILY :-

  • दिया कुमारी (DIYA KUMARI ),  प्रिंसेस दिया कुमारी फाउंडेशन(PRINCESS DIYA KUMARI FOUNDATION ) की भी अध्यक्ष है , जिसमें वह महिला सशक्तिकरण , स्किल डेवलपमेंट , महिला एवं बाल विकास , पर्यावरण , क्लाइमेट चेंज तथा सामुदायिक स्वास्थ्य (कम्युनिटी हेल्थ ) जैसे मुद्दों पर काम कर रही है l
  • दिया कुमारी (AGE-52) महारानी पद्मिनी , तथा ब्रिगेडियर भवानी सिंह की इकलौती संतान है तथा जयपुर राजघराने से ताल्लुक रखती है l
  • दिया कुमारी उसे समय चर्चा में रही थी जब उन्होंने अपने ही एसएमएस ट्रस्ट के अकाउंट सेक्शन में काम करने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट नरेंद्र सिंह से 1994  में कोर्ट मैरिज कर ली थी  l उनकी शादी उस समय भी चर्चा और विवादों में रही थी , उनके तीन बच्चे ( CHILDREN ) हैं जिनमें दो बेटे पदम पदमनाभ सिंह और लक्ष्यराज सिंह तथा एक बेटी गौरवीकुमारी है l 2019 में , दिया कुमारी (DIYA KUMARI )और उनके पति ( HUSBAND ) ने आपसी सहमति से तलाक ( DIVORCE ) ले लिया  था l

  • DIYA KUMARI : महावीर चक्र विजेता दिवंगत भवानी सिंह ब्रिगेडियर की बेटी वह तीन बार लोकसभा सांसद गायत्री देवी की हैं  पोती :-

  • इससे पहले जयपुर राजघराने से दिया कुमारी की दादी गायत्री देवी तीन बार लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुई तथा वर्ष 2009 में उनकी मृत्यु हो गई  l
  • DIYA KUMARI के पिता दिवंगत ब्रिगेडियर भवानी सिंह को 1971 के युद्ध में वीरता के कारण महावीर चक्र प्रदान किया गया l
  • DIYA KUMARI के पिता भवानी सिंह जी ने भी 1987 में लोकसभा चुनाव लड़ा परंतु वह हार  गए l

DIYA KUMARI : कांग्रेस के दिग्गज नेता सीताराम अग्रवाल को रिकॉर्ड वोटो से हराकर जीता 2023 का विधानसभा चुनाव

DIYA KUMARI दिया कुमारी जयपुर के विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र  से 2023 में कांग्रेस के प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल को 71368 वोटो से हराकर विजेता बनी l




माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में ब्राह्मण मुख्यमंत्री ( भजन लाल शर्मा ) तथा एक राजपूत (DIYA KUMARI)  व एक अनुसूचित डिप्टी सीएम (PREMCHAND BAIRWA) बना कर जातीय समीकरण में संतुलन रखा है 

जानिए कौन है राजस्थान के  नई मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ( क्लिक करें )

दिया कुमारी (DIYA KUMARI) ने राजस्थान की डिप्टी सीएम बनाए जाने पर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का ट्वीट करके दिया धन्यवाद :-


केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर  डिप्टी सीएम दिया कुमारी (DIYA KUMARI ) और प्रेमचंद बैरवा को दी बधाई :


 

और नया पुराने