Top News

British Airways Flight 5390 : जब 17000 फीट की ऊंचाई पर पायलट हवाई जहाज से बाहर लटक गया

 


क्या हुआ था British Airways Flight 5390 के साथ 10 जून 1990 वाले दिन? 

British Airways Flight 5390 :आज हम  एक ऐसी घटना के बारे में बात करने करने जा रहे हैं जिसके बारे में सोच कर ही बड़े बड़ों के होश  उड़ जाते हैं बात है सन 1990 की , ब्रिटिश एयरवेज(British Airways 5390) की उड़ान (फ्लाइट ) नंबर 5390 मैं इंग्लैंड के बर्मिंघम हवाई अड्डे से स्पेन के मलागा हवाई अड्डे के लिएउड़ान भरी, हवाई जहाज 17000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था , फ्लाइट  मेंअचानक से प्रेशर कम होने की वजह से  विस्फोट हुआ औरकॉकपिट की विंडशील्ड टूट गई जिससे विमान का कैप्टन बाहर की तरफ खिंचा चला गया l



  • सौभाग्य से फ्लाइट अटेंडेंट निगेल ओग्डेन उस वक्त कॉकपिट में था और उसने यह सब कुछ देख लिया था उसने जल्दी से कैप्टन को पैरों से पकड़ लिया अब कैप्टन का आधा शरीर विमान के बाहर था और पैर विमान के अंदर l



20 मिनट तक हवा में था British Airways flight 5390 का पायलट :

  • विमान के को-पायलट को डर था कि अगर फ्लाइट अटेंडेंट , निगेल ओग्डेन ने  फर्स्ट ऑफिसर (कप्तान) को गलती से भी छोड़ा तो उसका शरीर विमान के इंजन या पंखों से टकरा सकता है , जिससे विमान को क्षति पहुंच सकती है तथा विमान में बैठे सारे पैसेंजरों को नुकसान हो सकता है l
  • विमान के को-पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी और अनुमति मिल गई अब को-पायलट के सामने चुनौती यह थी कि कैसे जल्दी से जल्दी विमान को एयरपोर्ट पर लैंड करवाया जाए l परिस्थितियां  इतनी कठिन थी कि फर्स्ट ऑफिसर पायलट का सिर लगातार वाइब्रेशन हवा और जहाज की स्पीडकी वजह से विमान से टकरा रहा था l तकरीबन सभी क्रू- मेंबर ने  यह मान लिया था कि कैप्टन की मृत्यु हो चुकी है , क्योंकि 17000 फीट की ऊंचाई पर ऑक्सीजन ने के बराबर होती है l


  • फिर भी फ्लाइट अटेंडेंट निगेल ओग्डेन ने लगातार फर्स्ट ऑफिसर कैप्टन को पैरों से पकड़ रखा था l अंत में 20 मिनट के संघर्ष के बाद ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट 5390 (British Airways Flight 5390 ) ने साउथेम्प्टन हवाई अड्डे पर 20 मिनट के बाद सुरक्षित रूप से लैंड किया l
  •  इन घटनाओं के क्रम में इन फ्लाइट अटेंडेंट निगेल ओग्डेन फ्रॉस्ट बाइट का शिकार हुई  तथा उनका एक कंधा अपनी जगह से डिसलोकेट हो गया l इसी प्रकार फर्स्ट ऑफिसर पायलट के भी के भी हाथों पर कई जगह फ्रैक्चर हुए तथा फ्रॉस्ट बाइट  का शिकार हुए , खुशकिस्मती से उनकी जान बच गई l
  • विमान की पायलट और फ्लाइट अटेंडेंट को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया ,जहां कुछ दिन इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई l


किसी प्रकार की जानकारी और पोस्ट के लिए को NEWSpedlar.com वेबसाइट को बुकमार्क कर लीजिए l

यह भी पढ़ें :-

Politics-










और नया पुराने