Top News

TATA TECHNOLOGIES देगा भारी कमाई का मौका,TATA IPO GMP, PRICE संबंधित पूरी जानकारी इस पोस्ट में


 TATA TECHNOLOGIES ने अपने एंकर निवेशकों से पहले से ही लगभग 800 करोड रुपए कमा लिए हैं तथा आज 22 नवंबर से टाटा टेक्नोलॉजी द्वारा आम जनता के लिए अपना आईपीओ ओपन किया जा रहा है जिसका कुल साइज Rs.3042.51 करोड़ हैl आपको इस आईपीओ के लिए अप्लाई करना चाहिए या नहीं इस आईपीओ से संबंधित पूरी डिटेल्स जैसे IPO GMP, LOT SIZE, शेयर प्राइस आदि के बारे में हम इस पोस्ट में डिटेल में जानेंगे। 

जानिए कितना रखा गया है लॉट साइज

TATA TECH के द्वारा पूरे 19 साल के बाद जनता के लिए इतना बड़ा आईपीओ लाया जा रहा है इससे पहले 2004 में TCS का आईपीओ निवेशकों के लिए खुला था उसके बाद से टाटा के द्वारा जनता के लिए किसी बड़े TECH IPO की पेशकश नहीं की गई। टाटा टेक के द्वारा आमजन के लिए आईपीओ का लॉट साइज 30 शेयर का रखा गया है जिसकी पेशकश 475 से ₹500 प्रति शेयर के हिसाब से की गई है यानी अगर आपको इस आईपीओ में निवेश करना है तो आपको लगभग ₹15000 (30*500) इस आईपीओ में इन्वेस्ट करने होंगे तभी आप इस आईपीओ में निवेश कर पाएंगे। 

आईपीओ  लिस्टिंग की तारीख

आईपीओ लिस्टिंग की तारीख 5 दिसंबर 2023 को शेड्यूल की गई है यानी आप 5 दिसंबर 2023 से इस शेयर में ट्रेडिंग कर पाएंगे। 

TATA TECHNOLOGIES IPO GMP TODAY


फिलहाल वर्तमान में इस शेयर का जीएमपी लगभग 350 रुपए बताया जा रहा है जो कि आगे चलकर  बदल भी सकता है अगर परसेंटेज की बात की जाए तो यह है लगभग इन्वेस्टमेंट का 70% के आसपास है जो की एक बहुत अच्छी रकम होती है

क्या आपको इस आईपीओ में निवेश करना चाहिए?

जैसा कि आप जानते हैं टाटा सिर्फ इंडिया का ही नहीं बल्कि पूरे विश्व का एक प्रतिष्ठित ब्रांड है अभी हाल ही में टाटा कुछ रिपोर्टर्स के अनुसार पता चला है कि टाटा टेक्नोलॉजी अब एयरोस्पेस सेक्टर में भी अपने विस्तार की योजना बना रहा है जिससे कंपनी के ग्रोथ के आसार काफी बढ़ जाते हैं इसलिए ज्यादातर एक्सपर्ट्स का यही मानना है कि इस आईपीओ में निवेश करना काफी हद तक फायदेमंद साबित हो सकता है

और नया पुराने