Top News

कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कूनर का एम्स-दिल्ली में इलाज के दौरान निधन

करणपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के थे उम्मीदवार - GURMEET SINGH KOONER


राजस्थान के करणपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार गुरमीत सिंह कूनर का  75 वर्ष की उम्र में एम्स-दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया। आपको बता दें कि गुरमीत सिंह कूनर का नाम क्षेत्र के बड़े दिग्गज नेताओं की सूची में हमेशा आता रहा है। 

एम्स में चल रहा था इलाज 

 गुरमीत सिंह कूनर करणपुर से मौजूदा विधायक थे तथा उन्हे 12 नवंबर को दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के जेरिएट्रिक मेडिसिन वार्ड में भर्ती कराया गया था।वह उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थे।

अस्पताल द्वारा जारी मृत्यु प्रमाण पत्र के अनुसार, कूनर की मृत्यु सेप्टिक शॉक और गुर्दे की बीमारी से हुई।



आगामी चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में उनका मुकाबला बीजेपी के सुरेंद्र पाल सिंह टीटी से होने वाला था। सिंह कुमार के निधन की सूचना मिलने के पश्चात कस्बे में शोक की लहर है तथा राज्य में 200 की बजाय सिर्फ 199 सीटों पर ही अब वोटिंग होगी। 

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने किया शोक व्यक्त

आज सुबह गुरमीत सिंह कूनर के निधन की सूचना मिलने के पश्चात सीएम श्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए उनके निधन पर शोक व्यक्त किया तथा कहा कि कूनर साहब का निधन कांग्रेस पार्टी और क्षेत्रीय राजनीति के लिए अपूर्णिय क्षति है



LATEST NEWS UPDATES के लिए हमारा व्हाट्सप्प चैनल join करने के लिए यहाँ क्लिक करें  




और नया पुराने